
ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म
तेरे हवाले था मगर कमबख़्त तूने तो ,
हर वार दिल पर ही किया ..!!🥺

दर्द भी वही देते है जिन्हें
हक़ दिया जाता है , वरना ग़ैर तो
धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं ..!!🙍♂️

शिकायत नहीं ज़िंदगी से
की तेरे साथ नहीं ,बस तू। खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं ..!!😞

हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं है ,
ग़ुरूर करे भी तो किस बात का जो जैसा समझे
हम उनके लिये वैसे ही सही ..!!😣

भरोसा काँच की बोतल की
तरह होता है ,जो एक बार टूट जाए
तो फिर से जुड़ नहीं सकता ..!!💝

काश तुझे मेरी जरूरत हो
मेरी तरह ,और मैं तुझे नज़र अन्दाज़
कर दू तेरी तरह ..!!🥺

मुझे छोड़कर वो खुश है तो
शिकायत कैसी ,अब मैं उन्हें खुश
भी ना देखु तो मोहब्बत कैसी ..!!😒

आदत बदल सी गई है
बक्त काटने की ,अब तो हिम्मत ही नहीं
होती अपना दर्द बाँटने की ..!!🥲

दूसरो की ख़ुशी देखने के लिए
हमने अपनी ख़ुशी नहीं देखी फिर भी ,
लोग हमें ही ग़लत कहते है ..!!😪

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही
करते रहेंगे ,भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नहीं रहे ..!!😰

यक़ीन तो सबको झूठ पर
ही होता है , सच बोलने वालों को तो
हर बात साबित करनी पड़ती है ..!!😞

रोने की सजा न रुलाने की सजा है ,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है ,
हंसते है तो आँखो से निकल आते है आंसू ..!!😭

तेरी यादो को पसंद आ गयी
मेरी आँखो की नमी , हँसना चाहूँ भी तो
रुला देती है तेरी कमी ..!!😥

छोड़ ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में ,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में ..!!💔

कभी मिले फ़ुर्सत तो इतना ज़रूर बताना ,
वो कौन सी मोहब्बत थी ,जो हम तुम्हें
ना दे सके ..!!😪

माँ जिस बेटे का तूने बचपन में ,
खिलौना टूटने नहीं दिया आज उसी बेटे का
एक लड़की दिल तोड़ कर चली गई..!!🥺

जिनको इरादा हो साथ चलने का ,
वो बहाने नहीं रास्तें ढूँढते हैं ..!!😞

भगवान से अब एक ही गुज़ारिश है ,
मरने के बाद दुबारा ज़िंदगी मत देना , अगर
ज़िन्दगी दे भी दो सीने में दिल मत देना ..!!💔

कोई मिला ही नहीं जिसको बफ़ा देते
हर एक ने दिल तोडा किस-किस को सजा देते ..!!💝

अकेला होना और अकेले रोना ,
इंसान को बहुत मज़बूत बना देता है ..!!🙍♂️

वो दिल लगा के मेरे ,
दिल से खेलते रहे ,हम सर झुका के ,
सारे सितम झेलते रहे ..!!😣

मोहब्बत को भी देखो कैसी
अजब सी कहानी है , ज़हर पिया था ,
मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है ..!!😒

जरा भी तुम्हें रहम ना आया ,
तुम ने भी उसी का दिल दुखाया ,
जिसने तुम्हें इतना चाहा ..!!💔

एक बक्त था जब बाते ख़त्म नहीं होती थी ,
आज सब कुछ ख़त्म हो जाता है ,
मगर बाते ही नहीं होती ..!!🥲

किसी को अपने जान से ज़्यादा
चाहने का ईनाम , दर्द और आशूँ के
अलावा कुछ नहीं मिलता ..!!😭

बात लगाव और एहसास की होती है ,
वरना मैसेज तो कम्पनी वाले भी कर देते है ..!!😞

मेरे आँसुओ के दाम तुम चुका नहीं पाओगे,
मोहब्बत ना ले सके तो दर्द क्या ख़रीद पाओगे ..!!💔

मैंने आज़ाद कर दिया ,
हर वो रिश्ता हर वो इंसान , जो सिर्फ़
अपने मतलब के लिए मेरे साथ था ..!!😣

तू और तेरे वादे ,
दोनों ही झूठे निकले ..!!🥺

तेरा ख़्याल दिल से मिटाया नहीं अभी ,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी ..!!💔

तेरी बेवफ़ाई का ग़म तो नहीं ,
मगर तू बेवफ़ा है दुख ये भी कम नहीं ..!!😥

कोई आज तो कोई कल बदलते है ,
यार भरोसा कड़ी एक दिन सब बदलते हैं ..!!😒

हाल पूछ कर शर्मिंदा ना कर मेरी जान ,
हाल वही है ,जो टतूने बना रखा ..!!😣

नहीं चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी ,
हम ख़ुश है अपनी तकलीफ़ों के साथ ..!!😰

अजीब मुक़ाम से गुजरा है क़ाफ़िला ज़िंदगी का ,
सुकून ढूँढने चले थे नींद भी गवा बैठे ..!!😞

बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ,
ये सोचकर रो दिया , ऐसा क्या पाना था मुझे
जो मैंने ख़ुद को ही खो दिया ..!!💔

ग़लत नहीं थे हम बस वो शब्द नहीं मिले ,
जिससे ख़ुद को सही साबित कर सके ..!!😞

ये दुनिया है यहाँ सुंदर चेहरे के लिए ,
साफ़ दिल छोड़ दीए जाते हैं ..!!😪

बहुत कुछ कहने को है ,
पर अब ना जाने क्यों इस दिल को
खामोशी में रहना अच्छा लगता हैं..!!💔

अगर आपसे ना मिलते तो ,
ये राज ही रह जाता प्रेम कैसे होता है ,
ये एहसास ही रह जाता ..!!💝

आँसुओ का कोई रंग नहीं होता ,
जब ये आते हैं तब कोई संग नहीं होता ..!!😭

वक्त और अपने जब दोनों ,
एक साथ चोट पहुचाए तो इंसान
बाहर से ही नहीं अंदर से भी टूट जाता है ..!!🥲

ज़िंदगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते हैं
जो कभी नहीं भरते , बस इंसान
उन्हें छुपाने का हुनर सिख जाता है ..!!🙍♂️

हम चले जाएँगे कोई और आ जायेगा ,
कहानियां वहीं रहेंगी बस किरदार
बदल जायेगा..!!🥺

बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों ,
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी
टूटे न हों ..!!😥

कभी सोचा ना था ,
इतनी जल्दी ख़त्म कर दोगे रिश्ता हमसे
मिले तो यूँ थे जैसे सदियों साथ निभाओगे..!!💔

कुछ दर्द ज़िंदगी में ऐसे मिले ,
जिन्होंने जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया..!!😰

वो हमसे बिछड़ कर रोयें भी नहीं ,
कोई तो हमदर्द है उनका ,जो उन्हें रोने नहीं देता ..!!😭

ज़रूरी है बहुत ज़िंदगी में इश्क़ मगर ,
ये जानलेवा ज़रूरत ख़ुदा किसी को ना दे ..!!💔

किसी के लिए कितना भी कर लो ,
बाद में यही सुनने को मिलता है तूने
मेरे लिए किया ही क्या है ..!!😪

जैसे ख़ुशी के आंसू होते है ,
वैसे भी ग़म की भी हंसी होती है ..!!😣

मन उसका मुझ से भर गया ,
और मुझे बोल रही है तुम बदल गए ..!!😥

जिस दिन उसपे दिल आया था ,
उस दिन मौत आ जाती तो अच्छा था ..!!🥺

चिंता मत कर मेरी Jaan जिस दिन
मैं यह दुनिया छोड़कर चला जाऊँगा ,
उस दिन सब ठीक हो जाएगा ..!!😭💔

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी ,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे ..!!😞

थक गए थे ख़ुद को साबित करते करते ,
अच्छा हुआ तुमने हमें ग़लत समझ लिया ..!!😒

हर शख़्स अंदर ही अंदर जल राजा है ,
कोई कुछ पाने के लिए कोई भुलाने के लिए ..!!🥺

जाना सबको एक जगह ही है ,
फिर क्यों यार ज़िंदगी में घमंड करना ..!!🙍♂️

सता ले ऐ ज़िंदगी चाहे जितना सतना है ,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है ..!!😣

किस बात का सजा दे रहे हो ,
प्यार किया इसीलिए या बहुत ज़्यादा किया
इसलिए ..!!😪

गाँव में एक लड़का पेड से लटक गया ,
सुना है , शहर से कोई बारात आए थी ..!!😭

जाने वाले कभी नहीं आते ,
जाने वालों की बस याद आती है ..!!🥺

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं ,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते है ..!!🥲

बस यही दो मसले ज़िंदगी भर ना हम हुए ,
ना नींद पूरी हुईं ना ख़्वाब मुकम्बल हुए ..!!😞

पता तो मुझे भी था की लोग बदल जाते है ,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था ..!!😥

याद करो एक दिन मुझे यह सोच कर की ,
क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की ..!!💔

दिल आज तकलीफ़ में हैं ,
और तकलीफ़ देने वाला दिल में ..!!😒

सारे ज़माने में बट गया बक्त उनका ,
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए ..!!😥

अगर नसीब ख़राब हो तो ,
रास्तें में पड़े पत्थर भी गहरी चोट देते हैं ..!!😣

कितनी अजीब बात है ना ,
की कुछ लोग दिल तोड़ देने
के बाद भी दिल में ही रहते हैं ..!!💔

धीरे धीरे सब कुछ बदल जाता है ,
लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी
हम ख़ुद भी ..!!😥

अगर तुम ख़ुश हो हमसे दूर रहकर तो ,
ख़ुदा करे हम कभी ना मिले ..!!😞

कुछ हार गई तक़दीर कुछ लूट गये सपने ,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए
अपने ..!!😭

बक्त आपको बता देता है की ,
लोग क्या थे और आप क्या समझते थे ..!!🥺

ना मौत से दूर हू ना ज़िंदगी के पास हूँ
सांसे चल रही पर एक ज़िंदा लाश हूं..!!😒

ज़िंदगी से वादा यूँ भी निभाना पड़ गया ,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया ..!!😭

दर्द देकर इश्क़ ने हमें रुला दिया जिसपे मरते थे,
उसने ही हमें भुला दिया ,हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर, उन्होंने तो यादों में ही ज़हर मिला दिया ..!!😣

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत हैं ,
सच कहूँ उसकी मोहनब्बत ने रुलाया बहुत है ..!!😞

कहा था ना बदल जाओगे एक दिन ,
और तुम कभी मानते ही नहीं थे ..!!😰

जैसे टूटी हुई नींद सर दर्द बना देता है ,
वैसे ही टूटा हुआ भरोसा ज़िंदगी को दर्द बना
देती है..!!😪

खामोशियाँ कभी बेवजह नहीं होती ,
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन
लेती हैं ..!!😒

प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है ,
बस तुम्हें ऐहसास नहीं और हमने जताना
छोड़ दिया..!!😣

दुश्मनों की अब क्या ज़रूरत है ,
अपने ही काफ़ी है दर्द देने के लिए ..!!🥲

हंसती हूँ पर दिल में ग़म भरा है ,
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा हैं ..!!😞

यक़ीन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं ,
नहीं धधकने रुकती है और न तेरी यादें..!!💔

अगर मुझे रूलाकर तुम ख़ुश हो तो ,
मैं सारी ज़िंदगी रोने के लिये तैयार हूँ ..!!😭

मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है ,
जो कहते थे हम सिर्फ़ तुम्हारे है ..!!😒

कितनी भी कोशिश कर लूँ खुश रहने की लेकिन ,
जब याद तेरी आती है तो आंसू निकल जाते है .!!😥

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको ,
मैं तो अपने यक़ीन पर शर्मिंदा हूँ ..!!!😞

धोखा दिया उसने और ,
नफ़रत ख़ुद से हो गई ..!!😣

जिसने जैसा समझा वैसा हूँ मैं ,
बाक़ी मेरा रब जानता है कैसा हूँ मैं ..!!😞

औक़ात से ज़्यादा मोहब्बत कर ली ,
इसीलिए बर्दास्त से ज़्यादा दर्द मिला ..!!💔

ऐ दिल तू क्यों रोता है ,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है ..!!😭

मुझे जब छोड़ना ही था तो मेरी ज़िंदगी में ,
मुझे रुलाने के लिए क्यूं आये थें ..!!😥

जब बक्त ख़राब हो तो ,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं ..!!😒

आज दिल बहुत बेचैन है पता नहीं क्यों ,
आज उसकी बहुत याद आ रही है ..!!🥺

ना जाने कितना ग़म छुपा रखा है ,
हमने इस चेहरे की झूठी हंसी के पीछे ..!!😞

जिस ज़ख्मों से खून नहीं निकलता है ,
समझा लेना वह ज़ख़्म अपने ने दिये है ..!!😰

अक्सर लोग अपना कहकर कितनी ,
आसानी से पराया कर देते है ..!!😪

उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से ज़िंदगी ,
जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी ..!!😒

क्या आप भी उसी से प्यार करते हो ,
जिसने आपको कभी प्यार नहीं किया ..!!😣

जिसे सोच कर दिल खुश हो जाता था ,
अब उसे सोच कर रोना आ जाता हैं ..!!😥

बड़ी हसरत् थी कोई हमें टूट कर चाहे ,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते ..!!😰

दर्द होता है यह देख कर कि तेरे पास ,
सबके लिए बक्त है बस मुझे छोड़ कर ..!!💔

मेरी कोसीस हमेशा से ही नाकाम रही ,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की ..!!🥺

बदल जाते है वह लोग बक्त की तरह ,
जिन्हें हद से ज़्यादा बक्त दिया जाए ..!!😪

शब्द बस चुभते है ,
खामोशियाँ मार देतीं हैं ..!!😞

कितने अजीब है जमाने के लोग ,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है ..!!😒

अजीब सी थी वो ,
मुझे बदल कर ख़ुद बदल गई..!!🥺

ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है ,
जहां कल हम थे आज कोई और है ..!!😣

कमाल का ताना दिया है आज दिल ने ,
अगर कोई तेरा है तो कहाँ है ..!!🥲

ऐ जिंदगी मुझे बार-बार रुलाया ना कर ,
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है ..!!😭

सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालों को होता है ,
जब दर्द ही चाहने वाले दें तो एहसास कौन करेगा..!!😞

इंसान सब कुछ भूल सकता है सिवाय उन पालो के ,जब उसे अपनों की ज़रूरत थीऔर तब वो साथ नहीं थे ..!!😥

क़सूर तो बहुत किए है ज़िंदगी में ,
पर सजा वहाँ मिली जहां हम बेक़सूर थे ..!!😣

ये तो बता दो की तुने ये ,
झूठी क़समें और झूठे वादे करने कहा से सीखा है ..!!😒

एक कॉल के इंतज़ार में बैठे है किसी ने कहा था ,
वक्त मिलेगा तो कॉल ज़रूर करेंगे हम ..!!🥺

टूट जाता है ग़रीबी में वो रिश्ता जो बेहद खास होता है, हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है ..!!😪

जो कभी बोलती थी मुझे छोड़कर मत जाना ,
आज वो मुझे छोड़कर चली गई ..!!😭

रोना बहुत आसान है मगर दर्द को ,
अंदर छुपाकर मुस्कुराना बहुत मुश्किल है ..!!😣

मुझे नहीं आता Yaar अपने दर्द का दिखावा करना ,
छोड़ो ना हम जैसे भी है ठीक है ..!!😞

उसे कभी बहुत फ़िकर थी हमारी ,
जो आज कल हमारा हाल तक नहीं पूछते ..!!🥺

तेरा दिल जब भी कोई दुखायेगा ,
याद तुझको मेरा प्यार आएगा ..!!💔

हमने भी एक इंसान को चाहा जिसे भूलना ,
हमारे बस में नहीं और पाना क़िस्मत में नहीं ..!!🥺

मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में भी मुस्कुराने का हुनर ,
बदले में ज़िंदगी की हर ख़ुशी तबाह की है ..!!😞

उन्होंने कहा बोलते बहुत हो अब क्या बरस जाओगे ,
हमने कहा कि अगर हो गए ख़ामोश तो
तुम तरस जाओगे ..!!😒

क्यों हाल पूछकर शर्मिंदा करते हो ,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है ..!!😞

कौन कहता है कि रात गई बात गई ,
याहाँ तो रात होते ही सारी बातें सताने लगती है ..!!😥

ज़िंदगी भी WhatsApp के Last seen जैसी हैं ,
सबको अपनी छिपानी है और दूसरो की देखनी है ..!!😒

आज ख़ुदा ने कहा भुला क्यों नहीं देते उसे ,
मैने कहा इतनी फ़िक्र है तो मिला क्यों भी देते..!!😣

पता नहीं लोग कैसे कह देते है छोड़ो ना ,
रात गई बात गई , यहां दिल पर लगी
बात को भुलाने में बर्षों लग जाते है ..!!😞

जीकर और फ़िकर करना छोड़ दो ,
समझदार होगा तो आएगा वरना भाड़ में जाएगा ..!!😉

दिन में एक बार उस इंसान से ज़रूर बात कर लो,
जो तुमसे बात करने के लिए पूरा दिन इंतज़ार
करता हैं ..!!🥺

अगर समझ पाते तुम मेरी चाहत को ,
तो है तुमसे नहीं तुम हमसे मोहब्बत करते ..!!💔

18 साल लग गए मुझे यह समझने में,की जितना ज़्यादा लोगो को Ignore करोगे उतना खुश रहोगे😣

मतलबी तो हम भी बन जाते पर हमें ,
दुनिया जैसा नहीं बनना दुनिया से अलग बनाना है ..!!😞

ग़म यह नहीं कि बक्त ने साथ नहीं दिया ,
ग़म यह है कि जिसको बक्त दिया उसने साथ
नहीं दिया ..!!😒

दुख इस बात का होता है जब हमारी ,
नियत साफ़ होंऔर लोग फिर भी हेम ग़लत समझे..!!🥺

इतनी भी क्या नाराज़गी थी जो तुमने ,
बात करनी बंद कर दी मैंने तो सिर्फ़ तुम्हारा बक्त
माँगा था ..!!😥

अब उनके दिल पे लग जाती है हमारी बातें ,
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है ..!!😣

अच्छा लगता है जब कोई कहता है ,
कोई बात नहीं मैं हूँ ना तुमाहरे साथ ..!!😙

बेवजह मैसेज करना छोड़ दिया हमने ,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो क्यों परेशान करना ..!!😒

जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वही खड़े हो गए,
अजनबी थे लो अजनबी हो गए ..!!😞

ना जाने ये कैसी मोहब्बत है तुमसे बात तो नहीं होती ,
फिर भी इस दिल को फ़िकर आज भी बस तुम्हारी
रहती है ..!!😘

वह भी कितनी हसीन रात होगी ,
जब मेरी जिंदगी मौत के नाम होगी ..!!😥

चुप रहना सीख लीजिए जनाब ,
क्योकि यहाँ बोलने से रिश्ते टूट जाते है ..!!😞

बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में जनाब ,
जिसे ख़ुद से ज़्यादा चाहो वो रुलाता ज़रूर है ..!!😭

जो नसीब में ना हो ,
वो रोने से भी नहीं मिलता ..!!😥

हमारा सफ़र ख़त्म हो गया साहेब ,
हमारी रानी किसी और की दीवानी हो गई ..!!😒

एक आदत सी हो गई है हमें ,
यूं आपको पल दो पल याद करने की ..!!😣

लोग मुझे तब याद करते है ,
जब उनके सारे अपने busy होते हैं ..!!😞

जिस को आपके चुप होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ,
उसको आपके मर जाने से भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा..!!😣

तुम क्या जानो हाल हमारा ,
एक तो बातें बंद ऊपर से ख़्याल तुम्हारा ..!!🥺

काश तुम लौट आओ और गले लगाकर कहो ,
की खुश तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना ..!!😥

जो भी आता है नई चोट दे जाता है ,
माना मज़बूत हूँ लेकिन पत्थर तो नहीं ..!!😪

मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने वालों को धोका देदूँ ,
बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं हैं..!!😞

जब इंशान अंदर से टूट हटा है तो ,
अक्सर बाहर से ख़ामोश नज़र आता हैं ..!!😣

मज़े से जीयो यार ,
जो होना है होकर ही रहेगा ..!!😉
fantasti post aapka ye post bahut achh lga
top sad collection shayari…